उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरुक रहना जरूरी
देहरादून,अखिल भारतीय उपभोक्ता समिति की ओर से राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त बिग्रेडियर केजी बहल ने उपभोक्ता अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सोमवार को निमी रोड स्थित कार्यालय पर गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए समिति अध्यक्ष केजी बहल ने कहा कि मौजूदा दौरा में उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरुक रहना जरूरी है। इसी उद्देश्य के साथ समिति समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन करती है। गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नागरिक खाद्य आपूर्ति उपभोक्त आयोग के अपर निदेशक डा शुचिस्मिता सेनगुप्ता पांडेय ने कहा कि सरकार आम उपभोक्ता के अधिकारों को लेकर जनजागरण एक्ट की दिशा में काम कर रही है। वहीं उपभोक्ताओं को हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए उन्होंने कहा कि अब कोई भी उपभोक्ता अपनी शिकायत ऑनलाईन दर्ज करवा सकता है। उपभोक्ता अधिकारों को लेकर लोगों को जागरुक करने का काम तेजी से किया जा रहा है। इस मौके पर एके राय, बीडी गंभीर, बिशंबर नाथ बजाज, सुशील त्यागी, मेड संस्था के अभिजय नेगी, रमा गोयल, गुलिस्तां खान, डा मुकुल शर्मा, ताराचंद गुप्ता, मुकेश नारायण शर्मा, प्रदीप कुक